स्वास्थ्य टीमों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बदतमीजी नहीं होगी बर्दाशत - खंड तावडू के गांव धूलावट में स्वयं अपनी देखरेख में करवाया वैक्सीनेशन कार्यक्रम नूंह , 2 अक्टूबर : उपायुक्त कैप्टन
क्ति सिंह ने कहा कि जिला में यदि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी व वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी बदतमीजी होती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उपायुक्त ने गत दिनों खंड तावडू के गांव धूलावट में सावधान एक्सप्रेस की स्वास्थ्य टीम के साथ हुई बदतमीजी के मामले में कड़ा संज्ञान लिया । उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वयं गांव धूलावट में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में समझाया और अपनी देखरेख में लोगों को वैक्सीन लगवाई। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज अवश्य लगाएं।
Comments