डेंगू के तेज बुखार से हुई, एक और युवक की मौत

Khoji NCR
2021-10-02 10:47:01

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- डेंगू व वायरल बुखार का प्रकोप मेवात क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। डेंगू के बुखार से दिन प्रतिदिन लोग बीमार नजर आ रहे हैं जिसके कारण लोगों ने अपना दम तोड़ न

शुरू कर दिया है। वार्ड नंबर 7 फिरोजपुर झिरका में शनिवार कि सुबह कुलदीप प्रजापत उम्र 18 वर्ष को तेज बुखार चढ़ा जिसकी वजह से उसकी प्लेट डाउन हो गई। कुलदीप के परिवार वालों ने तुरंत राजस्थान अलवर के निजी अस्पताल में उसका उपचार करने के लिए भर्ती कराया। लेकिन बुखार अत्यधिक तेज बढ़ जाने के कारण युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। बता दे कुलदीप का छोटा भाई खुशीराम प्रजापति भी डेंगू के बुखार से ग्रसित है और उसकी भी हालत स्थिर बताई जा रही है। कुलदीप प्रजापति अपने घर के बाहर खोमचे की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालना पोषण करता था। परंतु शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के बुखार के कारण युवक ने अपना दम तोड़ दिया। युवक की शोक संपत की खबर सुनकर शहर में मातम पसर गया और डेंगू के भयंकर बुखार के कारण लोग दहशत में आ गए हैं। परंतु नगरपालिका डेंगू की रोकथाम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं वही शहर के लोग तिलक सोनी, खेम सिंह बैंसला, नितिन बैंसला, रॉकी ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पूर्व मेवात क्षेत्र में लगभग 10 मौतें डेंगू से हो चुकी है। परंतु नगर पालिका शहर के नाली- नालों की सफाई कराने को बिल्कुल भी तैयार नहीं और ना ही मच्छरों को दूर भगाने के लिए फॉगिग करा रही है। जबकि इससे पूर्व उपमंडल नागरिक अधिकारी को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन भी दे चुके हैं। अगर शहर की सफाई व्यवस्था का यही हाल रहता है तो डेंगू व वायरल की भयंकर बीमारी से लोगों को कैसे निजात मिल सकता है।

Comments


Upcoming News