ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। लोगों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए और संकोच को दूर करने के लिए नूंह जिले के पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र बिजारनिया के दिशा निर्देश पर डीएवी पुल
स पब्लिक स्कूल के कक्षा छः से नौवीं तक के बच्चों व अध्यापकों द्वारा स्कूल प्रिंसिपल के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को प्रतीक जैन सीजेएम डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी, नूंह ने मेवात मॉडल स्कूल से रवाना किया जो नूंह मार्किट से होते हुए वाई० एम० डी० कॉलेज तक पहुंची जहाँ डीएसपी हेडकवार्टर श्री सुधीर तनेजा ने बच्चों का स्वागत किया । पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र बिजारनिया ने बतलाया कि यहाँ टीकाकरण के प्रति लोगों में भ्रम और हिचकिचाहट बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ मंत्र का पालन गंभीरता से करना होगा, इसके साथ ही वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी बरतनी होगी । इस जागरूकता अभियान में बच्चों ने अपने पूरे उत्साह के साथ लोगों को जागरुक किया और कोरोना को हराने के लिए इस जंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया । कोरोना एक महामारी है , वैक्सीन लगवाना हमारी ज़िम्मेदारी है। देश को बचाना है, कोरोना को हराना है – जैसे अनगिनत नारों के साथ आज डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन्स नूंह के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने जिला नूंह के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए “कोरोना वैक्सीन जागरूगता रैली” निकाली व लोगों से इस रैली के माध्यम से अपील की कि वे जल्दी से जल्दी कोरोना वक्सीन लगवा लें ताकि उनके साथ साथ बाकी सब का भी भला हो सके व हम भारतवर्ष को कोरोनामुक्त कर सकें। बच्चों ने पोस्टर के जरिए नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध है वैक्सीन के प्रति जो अफवाह फैलाई जा रही हैं वह निराधार हैं । एक नागरिक ने स्कूली छात्रों से पूछा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने का क्या फायदा है तो बच्चों ने जवाब दिया कि अगर आप वैक्सीन लगवा लेंगे तो हमारा स्कूल दोबारा बंद नहीं होगा और आप ये बताएं कि वैक्सीन लगवाने का नुक्सान क्या है। इस बात पर वहां मौजूद सभी लोगों ने बच्चों का तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल बलवंत बिशनोई ने बताया कि हम सब जानते है कि इस कोरोना महामारी के चलते देश में कितनी जानें गई हैं । इस महामारी के दौरान लोगों ने अपनों को खोया है। अब हमें आगे आना चाहिए व दोबारा स्कूलों को बंद होने से बचाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में स्कूली बच्चों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी यह प्रथम रैली है। जब भी कोरोना का इतिहास लिखा जाएगा, कोरोना मिटाने के लिए डी० ए० वी० स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया यह छोटा सा प्रयास भी उसमें शामिल किया जाएगा।
Comments