चिकित्सकों और मौलानाओं ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जागरूक

Khoji NCR
2021-10-02 07:58:24

हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव उटावड की मस्जिद में स्वास्थय विभाग ने मौलानाओं के सहयोग से ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर उटावड के मुफ्ती मंसूर, जमीयत उल

मा हिंद के मौलाना शाबिर कासमी, चिल्ली गांव के मौलाना उसमान, एमवीजी उटावड के मा. जैकम, युनीसेफ के शौकत अली, सीएचसी हथीन के एसएमओ डा. विजय कुमार, पीएचसी उटावड के डा. चन्द्रशेखर आदि ने उपस्थित लोगों को कोविड वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनका भ्रम दूर करते हुए आहवान किया कि सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए, जोकि बिल्कुल सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थय विभाग द्वारा बच्चों को लगाए जाने वाले टीका के बारे में तथा साफ सफाई रखने व करने के बारे में भी जागरूक करते हुए कहा कि गंदगी से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। इसलिए अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा गंदा पानी इकठठा न होने दें। उल्लेखनीय है कि अब स्वास्थय विभाग ने हथीन खंड मेव-मुस्लिम बाहुल्य गांवों में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मौलानाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। क्योंकि खंड के मेव-मुस्लिम बाहुल्य गांवों में इस टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, जिसके चलते वे टीका नहीं लगवा पा रहे थे।

Comments


Upcoming News