जाम लगने से वाहन चालकों व आमजन को कराना पडा परेशानी का सामना

Khoji NCR
2021-10-02 07:57:13

हथीन/माथुर : हथीन में उटावड रोड पर धीरनकी मोड के निकट लगे सीएनजी पंप के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि उक्त पंप पर सीएनजी लेने आने वाले वाहनों के आडे तिरछा खडा कर देने के कारण जाम

की स्थिति बन जाती है। जिस कारण लोगों को और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडता है। हथीन का यह अतिव्यस्ततम रोड है, प्रतिदिन यहां से हजारों वाहनों का आवागमन होता है। सीएनीजी वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को लाईन में न लगाने के कारण आडा तिरछा लगा देने से आज फिर जाम की स्थिति बन गई। जाम में फंसे वाहनों की सीएनजी पंप से लेकर सरकारी अस्पताल तक काफी लंबी लाईन लग गई। लोगों ने मांग की है कि उक्त सीएनजी पंप के कारण आए दिन लगने वाले जामों से निजात दिलाई जाए तथा इसका स्थाई समाधान किया जाए, जोकि आमजन व वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पडे।

Comments


Upcoming News