हथीन/माथुर : इस बार हथीन अनाज मंडी में कपास काफी महंगे दामों में बिक रही है। इसके बावजूद भी किसानों को नुकसान का सामना करना पड रहा है। क्योंकि इलाके में हुई बरसात के चलते क्षेत्र के किसानों द्व
ारा अपने खेतों में बोई कपास की फसल में काफी नुकसान हुआ है। किसी की फसल पानी के कारण गल गई है तो किसी की फसल के फूल काले पड गए हैं। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। हालांकि इस बार हथीन अनाज मंडी में 7300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से कपास बिक चुकी है, लेकिन इसके बाजवूद भी किसान खुश नहीं हैं। किसानों का कहना है कि इस बार खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। प्रभावित किसानों ने सरकार से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Comments