श्रीलंका के साथ सैन्य अभ्यास के लिए रवाना हुआ भारतीय दल, 15 अक्टूबर तक चलेगा अभ्यास

Khoji NCR
2021-10-02 07:53:15

कोलंबो, । भारत और श्रीलंका के बीच युक्त सैन्य अभ्यास के लिए भारतीय दल रवाना हो गया है। संयुक्त अभ्यास मित्र शक्ति 2021 का आठवां संस्करण 4 से 15 अक्टूबर तक श्रीलंका के अम्पारा स्थित काम्बैट ट्रेनिं

ग स्कूल में आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारतीय सेना के 120 जवानों की एक टुकड़ी श्रीलंकाई सेना की एक बटालियन के साथ अभ्यास में भाग लेगी। बयान में कहा गया है, 'अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।' मंत्रालय ने बताया कि इस अभ्यास से दोनों दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह दोनों सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर तालमेल और सहयोग लाने में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। अभ्यास मित्र शक्ति का सातवां संस्करण 2019 में महाराष्ट्र में विदेशी प्रशिक्षण नोड (FTN) में आयोजित किया गया था। वहीं, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंच गए हैं। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय विदेश सचिव की यात्रा श्रीलंकाई विदेश सचिव एडमिरल जयनाथ कोलम्बेज के निमंत्रण पर है। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान, श्रृंगला का राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे और विदेश मंत्री जीएल पेइरिस से मिलने का कार्यक्रम है। विदेश सचिव की यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों, द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति और कोरोना माहामारी संबंधित व्यवधानों से निपटने के लिए चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी। इस साल की शुरुआत में भारत ने नेबरहुड फर्स्ट पालिसी के तहत श्रीलंका को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की है। भारत ने इस नीति के तहत पड़ोसी देशों भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी टीके भेजे हैं।

Comments


Upcoming News