प्रधान सचिव अशोक खेमका ने ली अधिकारियों की बैठक :

Khoji NCR
2021-10-01 11:51:32

नूंंह, 01 अक्तूबर ( ) हरियाणा के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो, सरल पोर्टल, जल शक्ति अभियान, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, ई-खरी

, परिवार पहचान पत्र, कोविड-19, कोविड वैक्सीन, डेगू, मलेरिया बुखार आदि केस बारे में विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने सभी स्कीमों बारे विस्तार से जानकरी दी। प्रधान सचिव ने कहा कि कोरोना एक महामारी है, इस बिमारी से बचने के लिए हमें समय-समय पर सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करना चाहिए और आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का युद्घ स्तर पर जारी करें ताकि लोगों को बिमारी से बचाया जा सके। सीएमओ ने बताया कि जिला में30 परसेंट पहली डोज व8 परसेंट को दूसरी डोज अभी तक लगी है प्रधान सचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार का एक देशव्यापी अभियान है। इसका लक्ष्य देश के हर घर तक 2024 तक पीने लायक शुद्ध जल पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन अभियान को सफल बनाने के लिए भारत सरकार कई कार्यक्रम चला रही है। साथ ही जल संरक्षण, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता और दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष मंत्रालय भी बनाया गया है। इस मिशन के तहत सभी स्कीमों में अधिक से अधिक पौधे लगवाने का कार्य जारी है तथा गांवों में उपलब्ध परम्परागत तालाबों की खुदाई के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों के परिसर में बरसाती पानी के पुनर्भरण के लिए रेन वाटर हारवेस्टर बनाए जा रहे हैं। खेमका ने कहा कि साथर्स गांव में हर घर नल जल में कनेक्शन क्यो नही दिये इसकी शिकायत मिली है इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा उन्होंने अंत्योदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि जिला का स्कोर ठीक करने के लिए सभी विभाग अपना स्कोर ठीक करें ताकि जिला की रैंक में सुधार हो सके। अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की जानकारी दी उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फोगिंग का कार्य लगातार जारी है और लोगों को बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मांडीखेड़ा, व शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में मलेरिया व डेंगू की जांच की जांच नि:शुल्क की जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले मरीजो के लिए वार्ड आरिक्षत कर दिए गए है जहां पर उनका ईलाज लगातार जारी हैे उन्होंने कहा कि भविष्य में हर महीने स्कीमों की समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News