सो कर कर रहे है अपना टाइम पास 112 हेल्प लाइन के पुलिस कर्मी।

Khoji NCR
2021-10-01 11:18:13

112 के पुलिस कर्मी आराम से सोते हुए । खोजी राकेश वर्मा पिनगवां । कस्बा पिनगवां में 112 एमरजेंसी सहायता पुलिस लोगों को 24 घण्टे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई। 112 हेल्पलाइन सेवा के पु

लिस कर्मचरियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सिकरावा बाजीदपुर रोड़ पर रोजाना 112 की गाड़ी को खाली ढाबे पर लगा कर कर्मचारी आराम से सो जाते है। प्रदेश के नागरिकों को 112 पर संवाद के समय किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हिंदी, हरियाणवी, अंग्रेजी व पंजाबी भाषा के विकल्प रखे गए है। रिस्पांस टाइम 20 मिनट से भी कम का समय दिया गया है। लकिन इस तरह से ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी को किया पता कि कितना समय है। कब किस की कॉल आय इन्हें बस अपना टाईम पास करना होता है 112 गाड़ी को साइड में लगा कर आराम से सो रहे है। किया हरियाणा सरकार ने 112 चालू तो कर दिया लेकिन जिस पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई है व अपनी मर्जी से काम करते है।

Comments


Upcoming News