जिला उपायुक्त के आदेश के बाद भी स्कूलों के आस पास धड़ल्ले से बिक रहे बशीले पदार्थ।

Khoji NCR
2021-10-01 10:10:48

करोबारी बेखोफ होकर बेच रहे है नशीले पदार्थ। खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। जिला नूंह उपायुक्त के आदेश के बाद भई पिनगवां कस्बे के सरकारी स्कूलों के आस पास दर्जनों दुकानों पर नशीले पदार्थ खुले आम

बेके जा रहे है। स्थानिय पुलिस भी इस पर अपनी आंखें बंद कर लेती है। जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त द्वारा निर्देष दिये गए थे कि किसी स्कूल के 100 मीटर के दायरे में अगर कोई भी नशीले पदार्थ बेकता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायगी मगर चार दिन बीत जाने के बाद भी इन नशा कारोबारियों पर कोई असर नही है। इतना ही नही इन दुकानों पर खुले आम जुआ व सट्टा भी खेला जाता है । जिससे बच्चो के दिमाग व स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।यही हाल पिनगवां खण्ड के रहपुआ, बजीदपुर व अन्य गांवों का भी है।

Comments


Upcoming News