नाला ओवर फिलो होने से पिनगवां का वार्ड नं0 दस के लोगों का जीना हुआ दुस्वार।

Khoji NCR
2021-10-01 09:34:49

खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। जहाँ सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। वही पिनगवां कस्बे में इस अभियान का जमकर मखोल उडाया जा रहा है। पिनगवां के वार्ड नं0 दस कुरेसी मोहल्ला फिरनी के रास्

े मे बरसाती नाला ओवर फिलो होने के कारण नाले का सारा पानी सड़क पर आ गया जिसके कारण वार्ड वासियो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासी साबिर कुरेसी का कहना है कि ओवर फिलो होने के बाद नाले का गंदा पानी के रास्ते मे भर जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने के साथ साथ मलेरिया डेंगू जी बीमारी ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है ओर स्कूल जाने वाले छात्रोँ को बी अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से झिमरावट व बूबलहेड़ी के लोगो का पिनगवां बाजार व अनाज मंडी में आने जाने होता है । कुछ दी बाद धान व बाजरे की फसल अनाज मंडी में आने लगेगी। रास्ते मे पानी भरा होने की वजह से किसानों को मेन रोड से आना पड़ता है जिसके कारण मेन रोड पर भारी जाम लग जाता है। वार्ड वासी शहाबुद्दीन, नाशिर हुसैन,सोन देई, गुलदीन ने प्रसासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है।

Comments


Upcoming News