हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका का अर्धवार्षिक सम्मेलन लाला छज्जू राम की धर्मशाला में हुआ सम्पन्न।

Khoji NCR
2021-10-01 09:18:09

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका का अर्धवार्षिक सम्मेलन लाला छज्जू राम की धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। सभा के महासचिव सी.एस.राणा ने बताया कि इससे पहले अर्धवार्षिक अधिव

शन की तिथि 23.03.2019 को तय हुई थी, किन्तु अचानक पूर्ण लॉकडाऊन लगने की वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद सभा की मासिक बैठक 21.02.2021 को की गई थी। हिमाचल कल्याण सभा ने लॉकडाऊन के दौरान ही अपने कल्याणकारी कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए जारी रखे, जिसमें दो पारियों में लगभग 20 हजार का राशन गरीब मजदूरों तथा दूसरे गरीब लोगों को वितरित किया। जिसमें सभा के सदस्यों ने मिल कर अपनी जेब से पैसा इकट्ठा करके इस कार्यक्रम को पूर्ण किया। लॉकडाऊन के दौरान ही सभा ने दो वन-महोत्सव भी किए। सम्मेलन में सभा के चेयरमैन डा0 आर0एस0 राणा ने सभा को सम्बोधित करते हुए मौजूदा कार्यकारणी द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की तथा भविष्य में भी सभा को ऐसे ही कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद सभा के प्रधान नरेश धीमान ने पुराने तथा नए कार्यक्रमों का विवरण दिया। सभा के महासचिव सी.एस. राणा ने सभा के पिछले दो वर्षों की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभा के कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर ने पिछले दो वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा सभा के सामने प्रस्तुत किया। सभा के अन्य भूतपूर्व प्रधान नवजीवन धीमान, जगबीर ठाकुर, राजीव शर्मा, ज्ञान बराड़ तथा सभा की कर्मठ सदस्या रेखा बाली ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। सभा ने ’’अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा दिल्ली’’ के साथ जुड़े रहने का संकल्प लिया। सभा ने अपने इस अधिवेशन में नए ऐजेंडों पर भी विचार-विमर्ष किया। जिसमें सभा की सदस्यता बढ़ाने के लिए, सभा का वार्षिक चन्दा, सभा का हिम मिलन, नए कल्याणकारी काम बगैरह मुख्य रहे। इस अधिवेशन में सभा के चेयरमैन डा0 आर0 एस0 राणा, वाईस चेयरमैन जगबीर ठाकुर, प्रधान नरेश धीमान, वाईस प्रधान रविन्द्र पटियाल, महासचिव सी0एस0 राणा, कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर, भूतपूर्व प्रधान नवजीवन धीमान, राजीव शर्मा, मुख्य सलाहकार ज्ञान बराड़, सुभद्रा रोच, रेखा बाली, पवना ठाकुर, प्रेमलता, श्याम लाल, सुखदेव, वीर सिंह, बृज लाल आदि उपस्थित रहे। Attachments area

Comments


Upcoming News