खोजी/सुभाष कोहली कालका। शेयरिंग हैप्पीनेस वेल्फेयर सोसायटी पिंजौर के द्वारा कालका के एक निजी होटल में अपनी चौथी वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. तरू
दीप सिंह पीजीआई चण्डीगढ़ विशेष रूप से उपस्थित हुए। वहीं आरपीआई (अ) उत्तर भारत हरियाणा प्रदेश के महासचिव दलजीत सिंह मरड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मरड़ ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति अच्छा कार्य करने की प्रेरणा सर्व प्रथम अपने घर से प्राप्त करता है। यदि घर का वातावरण व आसपास का माहौल स्वस्थ होगा, तभी इंसान समाज में कुछ अच्छा करने की सोच सकता है। इसी प्रकार शेयरिंग हैप्पीनेस की टीम भी एक अनुभवी व रेल विभाग से अवकाशप्राप्त अधिकारी के मार्गदर्शन में उनके युवा पुत्र इंजिनियर अमनदीप सिंह व उनके युवा साथियों द्वारा मिल जुल कर लोक हित के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। इस संस्था के द्वारा जहां मुफ्त में मेडिकल कैंप का आयोजन करना, दिव्यांग बच्चों के स्कूल में जाकर सर्दियों के गर्म कपड़े व जुराबें शूज देने का कार्य, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर सूखा राशन व दवाईयां मुफ्त में देने का कार्य किया जाता है। तो वहीं समय-समय पर बच्चों को कापी किताब व पेंसिल बांटने से लेकर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण का भी कार्य बड़े उत्साह के साथ किया गया है। कोविड-19 की प्रथम लहर में प्रवासियों को भोजन खिलाने के साथ-साथ उनके बच्चों को दूध मुहैया कराने का कार्य भी अति सराहनीय है। इस वर्ष से शेयरिंग हैप्पीनेस वेल्फेयर सोसायटी की टीम ने आर्थिक रूप से कमजोर तथा होनहार बच्चों को जो पढ़ाई में उच्च श्रेणी प्राप्त करने के बावजूद स्कूल फीस देनें में असमर्थ हैं, उन बच्चों को स्कॉलरशिप देने का कार्य भी प्रारंभ किया है। मरड़ ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि हम पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ संस्था के लोकहित के कार्यों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की कामना करते हैं। इस अवसर मुख्य रूप से संस्था के प्रधान अवकाशप्राप्त अधिकारी सरबजीत सिंह, बलदेव सिंह, तरूण, सचिन, अजय, चरनप्रीत सिंह, बलकार सिंह, मेहर सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments