खोजी/सुभाष कोहली कालका। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन, इकाई हरियाणा पिछले लगभग 5 सालों से जनसमस्याओं के मुद्दे स्थानीय व जिला प्रशासन से संपर्क कर उनके समाधान का हर संभव प्रयास करता आ र
ा है। इसी कड़ी में संगठन को दिनांक 10-09-2021 को कालका स्थित शर्मा कालोनी के निवासियों की एक जनशिकायत समाधान के लिए प्राप्त हुई थी। जिसमें निवासियों की ओर से कहा गया था कि कालोनी के 10-12 बच्चे सांय के समय हनुमान मंदिर के नजदीक बनी मेन गली में अवैध रूप से प्लेग्राउंड बनाकर खेलते रहते हैं। आसपास की गलियों में रहने वाले लोग तथा सांय के समय मेन गली में टहलने वाले लोगों के द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी वे शरारती बच्चे खेलने से बाज नहीं आ रहे थे। लोग इन शरारती बच्चों के मेन गली में खेलने से बहुत परेशान हो चुके थे। छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों का सांय के समय इस मेन गली से गुजरना मुश्किल हो गया था। इस जनसमस्या को गम्भीरता से लेते हुए दिनांक 14-09-2021 को संगठन के पदाधिकारी रघुवंश मल्होत्रा प्रदेश पैटर्न, गुलशन राय प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र डोगरा जिला पंचकूला एडवाइजर, सुभाष चंद्र कोहली प्रदेश उपाध्यक्ष, चन्द्रकान्त शर्मा प्रदेश महासचिव, राज कुमार बदवार प्रदेश मीडिया सचिव ने थाना प्रबंधक अजीत सिंह से मुलाकात कर व पत्र देकर जनसमस्या का समाधान करवाया। कालोनीवासियों ने इस जनसमस्या के समाधान होने पर राहत महसूस करते हुए संगठन का धन्यवाद किया है, साथ ही संगठन की ओर से स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया है।
Comments