नूंह जिले के गांव उजीना के सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया करोड़ो रुपये का गबन करने का आरोप।

Khoji NCR
2021-09-26 11:35:47

पांच साल में नही हुई एक भी ग्रामसभा की मीटिंग। ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। नूंह खण्ड के ग्राम उजीना के युवाओं व मौजूदा लोगो ने पंचायत कर सरपंच के विकास कार्यों की खोली पोल। ग्राम उजीना के ग

रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास केवल कागज पर ही सिमट कर रह गया जमीनी स्तर पर कुछ भी विकास सरपंच के द्वारा नही किया गया। ग्रामीणों ने सरपंच को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरपंच अपने पांच साल के कार्यकाल में किये विकास कार्यों का ब्यौरा दे नही तो जिला सचिवालय पर सरपंच व जिला प्रसासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरपंच द्वारा सिर्फ बीस प्रतिशत कार्य किये गए है। गांव में कोई साफ सफाई का कोई प्रबन्ध नही है गांव में पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नही है। वही ग्राम पंचायत के मौजूदा पंच मोहन व संजय ने बताया की सरपंच ने अपने कार्यकाल में एक भी ग्राम सभा की मीटिंग नही की उन्होंने बताया कि जो पैसा विकास कार्य के लिए सरकार से मिला वो पैसा सरपंच के खाते में आया हमे कुछ मालूम नही पैसा कहां गया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के अंदर करीब 40 प्रतिसत यूवा आर्मी की तैयारी कर रहे है मगर गांव के अंदर कोई आज तक रेसिंग ट्रेक नही बना। वही गांव के सरपंच भगवत का कहना है की जो आरोप ग्राम वासियों ने उन पर लगाये है वो निराधार है। उन्होने कहा की जो पैसा गांव के विकास के लिए आया है वो पूरा पैसा गांव के विकास कार्यो पर खर्च किया गया है। इस मोंके पर दौलत, मेजर प्रताप सिंह,दीपू, रवि, मोनू, वेदराम एक्स मेम्बर ग्राम पंचायत, रोहतास फोजी बाल्मीक, गौरव पहलवान,जीतेन्द्र कुमार,योगराज,गजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अनुपम,मुकेश, चरण सिंह मौजूद रहे। बॉक्स: ग्राम उजीना के युवाओं ने की प्रसासन से दस मांगे गांव में स्थापित कम्पनियों में गांव के युवाओं को मिले 75 फिसिदि रोजगार। शराब का ठेका गांव से पांच सौ मीटर दूर खुले। स्कूल व आईटीआई में पूरा स्टाफ लगाया जाये। गांव में महाराणा प्रताप के नाम का द्वार बने। सरकारी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाय। गांव के तालाबो को पक्का किया जाय। गांव के मवेसी हस्पताल में डॉ ओर पूरी दवाओं की व्यवस्था हो।

Comments


Upcoming News