प्रशिक्षण के दौरान शहीद हुए मोनू सिंह के गांव जाटका में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जिला उपायुक्त ओर जिला पुलिस कप्तान

Khoji NCR
2021-09-26 11:30:20

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : मेवात के वीर सपूत मोनू सिंह की शहादत पर जहां जिले को गर्व है । वही शहीद मोनू सिंह के परिजनों को गांव जाटका में सांत्वना देने के लिए जिला उपायुक्त कैप्टन शक्त

सिंह और जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बीजारानियां ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। आपको बता दें कि गत 7 सितंबर को उपमंडल के गांव जाटका मै पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद मोनू का अंतिम संस्कार किया गया । मूलरूप से फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव जाटका के रहने वाले मोनू सिंह (26) चार साल पहले भारतीय सेना की जाट रैजिमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुए जो वर्तमान में भोपाल में तैनात थे। जो बीते दिन दिल्ली में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। कि प्रशिक्षण के दौरान वो शहीद हो गए। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बीजारानियां ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और अपने वीर सपूत की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले वीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता । देश के वीर सपूतों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं । जिला प्रशासन की ओर से शहीद परिवार की और गांव के लोगों की हर संभव और जायज मांग को प्रशासन द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जाएगा शहीद मनु के पिता दिलीप कुमार द्वारा जिला उपायुक्त के समक्ष एक मांग पत्र रखा गया। जिसमें स्कूल के विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की गई । इसके अलावा गांव में खेल स्टेडियम, गांव की मुख्य सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने व शहीद की पत्नी को नौकरी देने की मांग की गई। शहीद मोनू के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सोहना के विधायक कुमार संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सुखविंदर सिंह मांढी ,नरेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश मानुवास, ,जिला प्रभारी शमशेर सिंह छिलर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन सहित अन्य मौजूद लोग उपस्थित रहे। फोटो: शहीद के परिजनों को सांत्वना देते जिला उपायुक्त ओर जिला पुलिस कप्तान।

Comments


Upcoming News