ऑनलाइन मोबाइल भिजवाने का आश्वासन देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Khoji NCR
2021-09-26 11:17:14

आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, एक वाई-फाई मोडम, एक लैपटॉप, एचडीएफसी बैंक की पास बुक, चैक बुक व 98 हजार 400 रुपये की नकदी बरामद हथीन/माथुर : कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र ने

बताया कि नया गांव निवासी निहाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। पीडि़त व उसकी पत्नी का ज्वाईंट खाता पीएनबी बैंक में है। पीडि़त को उसके पुत्र अमन ने बताया कि एक मोबाइल फोन लेने के लिए इंस्टाग्राम पर एक नंबर पर बात हुई है। जिसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया और जिसने आर्डर भेजने के नाम पर पांच हजार, आर्डर डिलीवरी के नाम पर 12 हजार रुपये, टेक्स पे के नाम पर 20 हजार 104 रुपये, रुपये रिफंड करने के लिए टेक्स के नाम पर 41 हजार रुपये सहित कुल सात लाख रुपये काट लिए। पीडि़त की शिकायत पर गत 28 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। आगे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की किठवाडी पुल प्रभारी उपनिरीक्षक विजयपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने साईबल सैल के साथ मिलकर संयुक्त रुप से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान दो युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल जटवानी व राहुल शर्मा निवासी दिल्ली बताया। उक्त दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, एक वाई-फाई मोडम, एक लैपटॉप, एचडीएफसी बैंक की पास बुक, चैक बुक व 98 हजार 400 रुपये की नकदी को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को आज रविवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments


Upcoming News