खोजी/सुभाष कोहली कालका। पंचशील आरोग्य पीठ (रजि.) की ओर से 26 सितंबर 2021, दिन रविवार को निःशुल्क बॉडी चैकअप कैम्प का आयोजन टिपरा (कालका) स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में लगाया गया। पीठ के चेयरमैन शमश
र पतंजलि ने बताया है कि यह कैम्प सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगा, जिसमें लगभग 200 लोगों ने चैकअप करवाया। इस कैम्प में आर्युवेदिक डॉक्टरों की टीम एवं सहयोगी जिसमें डॉ. शमशेर पतंजलि, डॉ. नेहा शर्मा, टीना, सज्जन कुमार व चिराग सिंगला शामिल रहे। कैम्प में जर्मनी स्केनर मशीन से 40 से भी ज्यादा टैस्ट किये गए, जिनमें लीवर, गॉलब्लेडर, किडनी, लंग्स, ब्रेन नर्व, बोन, ब्लड शुगर, एमिनो एसिड, फैटी एसिड, थाइरोइड, एलर्जी, स्किन आदि शामिल हैं। कैम्प में अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा लोगों को फ्री परामर्श दिया गया। पीठ के चेयरमैन शमशेर पतंजलि ने मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस कैम्प को लगवाने में मंदिर परिसर उपलब्ध करवाया व पूर्ण सहयोग दिया। इसके साथ ही स्थानीय पूर्व सरपंच बलराम पराशर, चांदी राम बोध, समाजसेवी घनश्याम दास चौधरी व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस कैम्प को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।
Comments