गौरक्षा समिति के सदस्यों ने डीएसपी से मुलाकात कर पुलिस गस्त बढाने की मांग की

Khoji NCR
2021-09-26 11:12:17

होडल, डोरीलाल गोला गौरक्षा समिति (चीता फोर्स) के सदस्यों ने डीएसपी सज्जन सिंह का होडल में कार्यभार संभालने पर आभार व्यक्त किया है। समिति के सदस्यों ने डीएसपी से मिलकर क्षेत्र में बढ रही गौतस

करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व पुलिस गस्त बढाने की मांग की है। समिति के प्रधान भगत ङ्क्षसह रावत, देवीलाल सौरोत, हरेंद्र सौरोत, विष्णु, महेश, परषोत्तम के अलावा अन्य सदस्यों ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में गौतस्करी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। यूपी से गौतस्कर वाहनों में गायों को भरकर लाते हैं और क्षेत्र में से मेवात की ओर जाने वाले रास्तों से मेवात में गौवंश को तस्करी के लिए ले जाते हैं। उन्होंने डीएसपी को बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई वाहन क्षेत्र से गायों को भरकर मेवात की ओर ले गए हैं जिनमें से कुछ वाहनों को गौरक्षकों ने पकडक़र गायों को मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि गौ तस्करी के मामले में जो भी आरोपी फरार चल रहे हैं उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर शलाखों के पीछे डाला जाए। उन्होंने डीएसपी से मांग करते हुए कहा है कि रात के समय मेवात की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस गस्त बढाई जाए जिससे की इन गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Comments


Upcoming News