खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह,26 सितंबर 2021 आज़ इतवार 26 सितंबर 2021 को जनाब शकील अहमद की अध्यक्षता में नूह में कॉलोनी के प्रमुख प्रबुद्ध लोगो की बैठक अलिफ इंटरनेशनल स्कूल,नूह में हुई, जिसमे कालोन
के विकास को लेकर कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहला मुद्दा कालोनी का नामकरण था जो सर्वसम्मति से कालोनी का नाम अलिफ कालोनी रखा गया है और दूसरा मुद्दा अलिफ कालोनी की रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन बनाई जावे इसलिए विस्तृत चर्चा के बाद एक 13 सदस्य वेलफेयर समिति बनाई गई जिसकी अध्यक्ष की जिम्मेदारी लियाकत अली मालब और महासचिव व खजांची की जिम्मेदारी तौसीफ मुंडेता व हारून खींचतान को क्रमशः दी गई है। कार्यकारिणी के सदस्य आस मोहम्मद,कालू सरपंच,जमील अहमद,हनीफ खान,सरफुद्दीन,जमशेद खान,अब्दुल क़य्यूम,इमरान मालब अरशद मछरौली,मुबीन बिसम्बरा को बनाया गया है। जिन्होंने कालोनी में शिक्षा,स्वस्थ,बिजली पानी,सड़क,लाइट आदि बुनियादी सहूलियतो पर काम करने का आश्वासन दिया ओर कहा कि हमे अलिफ कालोनी वासियों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे जिम्मेदारी से निभाया जाएगा। सभी फैसले सर्वसम्मति से लिये गए ओर बैठक में अलिफ स्कूल के निदेशक रमज़ान चौधरी,इरफान मालब, आशुदीन ममोलाका,ज़करिया खान ,साजिद खान,अब्दुल मन्नान,इरफान शेखपुर, इमरान काला खेड़ा,,मुकीम,दीना आदि दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
Comments