नूंह ज़िले का गांव पलडी में सरदार बस्ती को पब्लिक हेल्थ पानी देने के लिए असमर्थ

Khoji NCR
2021-09-26 09:12:40

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह सरदार बस्ती मे पानी ना होंने पर लोगों मै ने जेताया रोस 15 अगस्त को माननीय सरदार संदीप सिंह खेल मंत्री हरियाणा ग्राम पलडी सरदार बस्ती में आए थे ग्राम वासियों मोजी

ान लोगों ने सरदार निहाल सिंह मैं एक मांग पत्र दिया था जिसमें पानी की समस्या 5 साल से खारे पानी को सरदार बस्ती के लोग पी रहे हैं इस समस्या को लेकर सरदार बस्ती के लोगों ने एक्शन से बार-बार मिलते रहे उन्होंने ग्राम वासियों की कोई सुनवाई ना करी सरदार संदीप सिंह खेल मंत्री हरियाणा सरकार ने उस मांग पत्र को मौके पर उपायुक्त महोदय जी को मौके पर आदेश दिए की इन लोगों की समस्या को लेकर इनका काम डी प्लान के तहत किया जावे सरदार बस्ती के लिए पानी का टैंक रिन्यूअल पर योजना के तहत घर घर में पानी दिया जाएगा जो कि उसके बाद गांव के लोग बार-बार पब्लिक हेल्थ में चक्कर काटते रहे पब्लिक हेल्थ में माननीय संदीप सिंह खेल मंत्री हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार उसकी पालना ना करते हुए पानी के टैंक के लिए इंकार किया और 40 साल पुरानी पाइप लाइन में पानी देने के लिए बोला और उस पाइप लाइन में पानी लेने के लिए ग्राम वासियों ने मौके पर इंकार कर दिया पब्लिक हेल्थ एसडीओ साहब आय उसके बाद sdo लोगों की बाते सुन कर वहां से बिना कुछ कहे वहां से चले गए

Comments


Upcoming News