नई दिल्ली, । कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर दुनिया के तमाम मुल्कों में कोशिशें की जारी है। अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने बीते रविवार को अपने गोदाम से कोविड टीके की पहली खेप रवाना कर दी
िसके साथ ही परोक्ष रूप से अमेरिका में टीकाकरण अभियान की बुनियाद पड़ गई। वहीं टीके के कारगर होने और इसके साइड इफेक्ट को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है। आइए जानें क्या है इस बारे में विशेषज्ञों की राय...दिख सकते हैं साइड इफेक्ट एम्स में सेंटर फॉर कम्यूनिटी मेडिसिन और कोवाक्सिन परीक्षणों के मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर डॉ. संजय राय का कहना है कि किसी भी टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव या साइड इफेक्ट दिख सकते हैं। कुछ प्रतिकूल घटनाओं में बुखार, दर्द जैसे हल्के लक्षण सामने आते हैं जबकि कुछ में जहरीले शॉक सिंड्रोम या एनाफिलेक्टिक (तेज) शॉक जैसे गंभीर प्रभाव भी नजर आ सकते हैं। यानी साफ है कि टीकाकरण में प्रतिक्रियाओं का आना कोई अप्रत्याशित बात नहीं है। ब्रिटेन का दवा विनियामक दे चुका है चेतावनी यही वजह है कि बीते दिनों ब्रिटेन के दवा विनियामक ने कोरोना टीके के बारे में एक चेतावनी जारी की थी। नियामक ने साफ कहा था कि दवाओं, खाद्य पदार्थों या टीके से एलर्जी होने की शिकायत वाले लोग फाइजर बायोनटेक के टीके की खुराक नहीं लें। ब्रिटेन के दवा विनियामक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के दो कर्मचारियों को टीका लगाए जाने के बाद हुए तीव्र रिएक्शन (Anaphylactoid Reaction) की शिकायत मिलने के बाद जारी किया।
Comments