नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में प्लेआफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स की टीम को रविवार अहम जीत मिली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने आखिरी गेंद पर 5 रन की रो
मांचक जीत दर्ज कर उम्मीदों को बनाए रखा। इस मैच में पंजाब की टीम महज 125 रन ही बनाए थे। गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई। इस मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने खुशी जताई साथ ही यह भी कहा कि बल्लेबाजी में सुधार करने की जरुरत है। आखिरी ओवर में खत्म हुए मैच पर कप्तान ने कहा कि अब तक उनको जैसे इस तरह से मुकाबले की आदत सी पड़ती जा रही है। "सच कहूं मुझे तो ऐसे मुकाबलों की आदत सी होती जा रही है। उम्मीद करता हूं कि पंजाब किंग्स के मुकाबलों के दौरान टीआरपी उपर रही हो। मैं तो बस इस जीत को लेकर ही खुश हू मुझे तो कुछ भी इससे ज्यादा कुछ भी नहीं कहना।"
Comments