महिलाओं के लिए एकीकृत पोषण और स्वास्थ्य परियोजना व गांव हिरमथला में स्त्री क्लीनिक की स्थापना।

Khoji NCR
2021-09-24 11:39:27

एसडीएम सोलानी शर्मा ने रिबन काटकर किया उद्घाटन -मोरिगा सहजन सेहत के लिए है फायदेमंद: डॉ नीलिमा ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। नूह जिले में महिलाओं के संग्रह स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति और जन्

म के परिणामों में सुधार करने के उद्देश्य से परिवार सेवा संस्था ने अपने 43 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गांव हिरमथला में मोरिंगा (सहजन) का वृक्षारोपण करके महिलाओं के लिए एकीकृत पोषण और स्वास्थ्य परियोजना की शुरुआत की। इस परियोजना के तहत 9 जिले के पांच उप केंद्रो के 26 गांव में मोरिगा ( सहजन ) का पौधा रोपण किया जाएगा। साथ ही साथ इस अवसर पर गांव हिरमथला में स्त्री क्लीनिक( परिवार सेवा संस्था द्वारा संचालित) की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन सलोनी शर्मा एसडीएम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ नीलिमा ने परियोजना के तहत होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ मोरिगा ( सहजन) सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, उसके बारे में अवगत कराया गया।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह परियोजना हस्तक्षेप अनुसंधान नूहं जिले में ए ए सी देखभाल के कवरेज को बढ़ाने पोस्टिक आहार के बारे में जागरूकता लाने और एनीमिया को कम करने में कैसे मदद करेगा, और कैसे गर्भवती स्तनपान कराने वाली और किशोरियों पोस्टिक आहार के साथ-साथ मोरिगा के पत्ते फूल फूलों को भी दैनिक आहार के रूप में उनको ही किचन गार्डन में से शामिल कर सकते हैं। क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य निवारक देखभाल स्त्री रोग संबंधित परामर्श प्रक्रिया प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल परिवार नियोजन साधन (गर्भनिरोधक गोलियां कंडोम आई यू डी गर्भनिरोधक इंजेक्शन ) अपूर्ण गर्भपात प्रक्रिया कैंसर की जांच पुरुषों बच्चों के लिए सामान्य परामर्श जैसी सेवाएं न्यूनतम दरों पर दी जायेगी। संस्था अपनी दी जा रही सेवाओं के साथ-साथ मेवात के लोगों के लिए हमेशा तत्पर है। संस्था भारत देश में 43 वर्षों से कार्यरत है, और वर्तमान में 10 राज्यों में 30 क्लीनिक है, सभी क्लीनिक राज्य सरकार की जिला समिति से पंजीकृत है, और सभी सेवाएं किफायती न्यूनतम दरों पर अनुभव और सक्षम महिलाओं चिकित्सा द्वारा प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में सोनाली शर्मा (एसडीएम) ,डॉक्टर सुरेंद्र यादव (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ आशीष ( डिप्टी सीएमओ) डॉ संदीप राजपूत ( एसएमओ ) डॉक्टर बसंत दुबे (डीआईओ ) डॉ रेनू शर्मा (जिला एफपीओ) गजेंद्र सिंह (सीओ एमबीए ) अरशद (ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर ) रिठौरा और रोजका (उप केंद्र स्टाफ) पूनम सरपंच हिरमथला अन्य गांव के 6 7 सरपंच नरेंद्र कुमार (हेड मास्टर ) हिरमथला सुधा तिवारी (अध्यक्ष परिवार सेवा संस्था ) व उनके नेतृत्व में क्लीनिक और संस्था के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य की उपस्थिति में किया गया।

Comments


Upcoming News