खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले में इन दिनों फर्जी जॉब कार्ड बनवाने तथा सरकार द्वारा भारी भरकम राशि ऐठने का मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। जिले में ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा
से व्यक्तियों के जॉब कार्ड बना दिए गए जिन्होंने आज तक किसी प्रकार का या तो कोई कार्य नहीं किया तो कार्य किया गया तो उन्हें किसी प्रकार की कोई मजदूरी राशि नहीं दी गई। ऐसा ही एक मामला नूह जिले के इंडरी उपमंडल की ग्राम पंचायत बैंसी में देखने को मिला बैंसी गांव के उबेदुर रहमान पुत्र मोहम्मद हारून सहित दर्जनों महिलाओं बच्चों ने फर्जी जॉब कार्ड वे धोखाधड़ी से निकाली गई राशि के बारे में सरपंच व अधिकारियों पर कार्यवाही आखिरकार जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह का दरवाजा खटखटाया। जिला उपायुक्त शक्ति सिंह को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता उबैदउर रहमान पुत्र मोहम्मद हारुन ने बताया ग्राम पंचायत बैंसी में मनरेगा के तहत सरपंच बीडीपीओ व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से राशि में भारी स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया जबकि फर्जी जॉब कार्ड बनाकर जिन्होंने आज तक मजदूरी ही ना कि या मजदूरी की हो ऐसे लोगों को मजदूर बनाकर सरकार व विभाग को अधिकारियों व पंचायत अफसर की मिलीभगत के कारण फर्जी मस्टरोल तैयार करवा चूना लगाकर राशि निकाल ली गई। शिकायतकर्ता ने उपायुक्त महोदय को दी गई शिकायत में बताया कि सरपंच व पंचायत अधिकारियों ने मिलीभगत कर उनके नाम से जॉब कार्ड की राशि का लाभ लेने के लिए फर्जी खाता कोऑपरेटिव बैंक पुन्हाना मे दर्शाकर राशि निकाली गई है। जो विभाग के अधिकारियों बीडीपीओ डीडीपीओ पंचायत सचिव सरपंच की मिलीभगत से जॉब कार्ड के नाम से लाखों रुपए की राशि को गबन किया गया। वही शिकायतकर्ता द्वारा उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह को दी गई शिकायत में एक-एक तथ्य को संपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बैंसी के सरपंच,बीडीपीओ, डीडीपीओ,पंचायत सचिव,एबीपीओ यादी जो भी कर्मचारी अधिकारी इस मामले में शामिल हैं उन सब पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कराने की मांग की है। इंडरी उपमंडल की ग्राम पंचायत बेंसी का कोई नया मामला नहीं है कि जिले के तावडू,इंडरी, पुनहाना फिरोजपुर झिरका,उपमंडल में फर्जी जॉब कार्ड के नाम से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है जिला प्रशासन को इन सब की जांच करते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारी को खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए इनसे सारी राशि की रिकवरी करनी चाहिए।
Comments