खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह स्मार्ट एनजीओ और रेडियो मेवात द्वारा सितंबर 23/2021 को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (DLSA) के सहियोग से घरेलू हिंसा के ऊपर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे लगभग 40 एडवो
ेट और पारालेगल वॉलंटियर ने भाग लिया। इस मौके पर DLSA के CJM श्री प्रतीक जैन जी ने अपनी उपस्थिति देकर एडवोकेट का प्रोत्साहन किया और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। इस कार्यशाला में वरिष्ठ लॉयर श्री सीमा मिश्रा ने ट्रेनर के रूप में सभी मौजूद एडवोकेट और PLV से घरेलू हिंसा पर बातचीत की और वकीलों की क्या परेशानियां और मुद्दे हैं इसपर भी विचार विमर्श किया। कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के कानून के बारे में भी विस्तृत तरीके से बात की गई और यह जानकारी दी गई कि इस अधिनियम के अंतर्गत एक पीड़ित महिला कैसे राहत पा सकती है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के द्वारा हाल ही में दिए गए जजमेंट पर भी बातचीत की गई। यह कार्यशाला स्मार्ट और रेडियो मेवात द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ़ पिछले दो साल से चलाए जा रहे मुहिम 'हिंसा को नो' के अंतर्गत की गई। इस मुहिम में मेवात की 700 से अधिक महिलाओं के साथ स्मार्ट और रेडियो मेवात निरंतर ज़मीन पर कार्य कर रहा है।
Comments