समय पर कार्य नहीं किया तो करेंगे रोङ जाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - डा०विजय सांगवान मन्दोला

Khoji NCR
2020-12-16 12:24:52

विधायिका नैना सिंह चौटाला हुई सेल्फिश नहीं हो रहे हल्के के काम - डा०विजय सांगवान मन्दोला चरखी दादरी जयवीर फोगाट, जिले के गांव मन्दोला वासियों ने आज जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों

ने बताया कि हमारा पूरा गांव सङक में बने गड्ढे जान लेवा बनें हुए है, दादरी महेंद्रगढ़ मेन रोड पर गुजरने वाले वाहनों से उड़ती धूल 24 घंटे धूल के गुबार बने रहते हैं जिससे सांस लेने में सांस के रोगियों व आमजन है परेशान, समय रहते नहीं लिया संज्ञान तो करेंगे रोड जाम। फोर लेन सड़क से लेकर बस्टैंड तक जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके रोड़ के निर्माण के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डा०विजय सांगवान मन्दोला के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला और अविलम्ब उक्त आधा किलोमीटर सड़क के निर्माण किए जाने की मांग की। डा०विजय सांगवान ने उपायुक्त महोदय को बताया कि शतप्रतिशत टूट चुके रोड़ की वजह से अत्यधिक प्रदूषण स्थाई तौर पर बना रहता है जिसके चलते सड़क के दोनों ओर बनी बस्ती और आवागमन करने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और लगातार अस्थमा व श्वांस के रोगियों की संख्या बढती जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी स्थानीय विधायक नैना चौटाला, जिला उपायुक्त एवं पी.डब्ल्यू. डी. के आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुके है। परन्तु आज तक समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्रातिशीघ्र अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आन्दोलन का रस्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे। डा०विजय सांगवान ने बताया कि उपायुक्त महोदय ने शीघ्रातिशीघ्र समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मीर सिंह नंबरदार, रामकुमार सोलंकी, सुमेर सिंह, राजकुमार, रघवीर धनखड़, उमेद सिंह , राजवीर इत्यादि साथ थे।

Comments


Upcoming News