महिला आत्मनिर्भर समिति की महिलाओं ने मनाया शहीदी दिवस

Khoji NCR
2021-09-23 11:22:41

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर महिला आत्मनिर्भर समिति ने अपने निवास स्थल पर भारत पर मर मिटेने वाले भारतीय सेनानियों का एक चित्र लगाकर समिति के लोगों ने पुष्पांजलि अर्

ित की और दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। वही महिला आत्मनिर्भर समिति की अध्यक्ष गोल्डी शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों द्वारा शहीद हुए। 40 नौजवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने आजीवन जम्मू कश्मीर की बॉर्डर पर भारत की रक्षा करने का संकल्प लिया। ऐसे वीर जवानों को हमें कतई नहीं भूलना चाहिए और हमें उनके नक्शे कदम पर चल कर अपने भारत की अखंडता संप्रभुता को बचाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। इसी कड़ी में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजू बाला सरपंच ने भाई मोनू जाटका की शहादत को याद करते हुए कहा। भाई मोनू दिल्ली रेसलिंग के दौरान शहीद हो गए, भाई मुकेश कुमार उर्फ मोनू रेसलिंग में आर्मी की तरफ से कुछ बड़ा करना चाहते थे। भाई मोनू की शहादत से मेवात क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा हुआ है। जिन्होंने अपने और अपने परिवार की परवाह किए बगैर अपने प्राण अपने देश के लिए न्योछावर कर दिए आज उनकी पत्नी शशि बाला अपने पति के बगैर अधूरी रह गई और उनकी बिटिया गीतिका के सर से पिता का साया चला गया है हमें ऐसे वीर नौजवान की शहादत को याद करना चाहिए और उन्हें भूलना नहीं चाहिए। इस शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर महिला आत्मनिर्भर समिति की छात्राओं ने देश भक्ति गीत,भाषण व कविताएं तथा देश भक्ति गाने प्रस्तुत किए और शहीदों को याद किया। इस मौके पर मीना,ममता,मंजू,दीपा,पूजा,बीना,अजराना,शबनम,रेखा,रेखा रानी,सोनिया,गीता,लक्ष्मी,गौरव,मोनू साहू, हर्जाना सहित काफी संख्या में महिलाएं व लोग उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News