स्मार्ट एनजीओ और रेडियो मेवात द्वारा डालसा के सहयोग से घरेलू हिंसा के ऊपर एक कार्यशाला आयोजित की गई।

Khoji NCR
2021-09-23 10:11:36

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आज डालसा नूह के कांफ्रेंस हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे लगभग 40 एडवोकेट और पारालेगल वॉलंटियर ने भाग लिया। इस मौके पर डालसा के सीजेएम श्री प्रतीक जैन

ी ने अपनी उपस्थिति दी और एडवोकेट का प्रोत्साहन किया, और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करना जरूरी है। यह कार्यशाला श्री सीमा मिश्रा ने ट्रेनर के रूप में सभी मौजूद एडवोकेट और पीएलवी से घरेलू हिंसा पर बातचीत की और वकीलों की क्या परेशानियां और मुद्दे हैं इस पर भी विचार विमर्श किया। कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के कानून के बारे में भी विस्तृत तरीके से बात की गई और यह जानकारी दी गई कि इस अधिनियम के अंतर्गत एक पीड़ित महिला कैसे राहत ले सकती है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के द्वारा हाल ही में दिए गए जजमेंट पर भी बातचीत की गई। यह कार्यशाला स्मार्ट और रेडियो मेवात द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ़ पिछले दो साल से चलाए जा रहे मुहिम 'हिंसा को नो' के अंतर्गत की गई। इस मुहिम में मेवात की 700 से अधिक महिलाओं के साथ स्मार्ट और रेडियो मेवात निरंतर ज़मीन पर कार्य कर रहा है।

Comments


Upcoming News