खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर हरियाणा की एक महत्वपूर्ण बैठक स्वास्थ्य महानिदेशक हरियाणा डॉ वीना सिंह के साथ आज महानिदेशक कार्यालय में हुई जिसमें प्रदेश क
े फार्मेसी ऑफिसर की महत्वपूर्ण मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। यह जानकारी देते हुए राज्य प्रेस सचिव पुनीत गौत्तम ने बताया कि एसोसिएशन के राज्य प्रधान विनोद दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें राज्य महासचिव ईश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा, बलजीत सिंह, सोनिका मलिक, रामनिवास, सतीश कुमार आदि शामिल थे, महानिदेशक महोदया डॉ वीना सिंह से मिला और फार्मेसी ऑफिसर जिन्हे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माना जाता है, उनके समक्ष आ रही समस्याओं एवं उनकी मुख्य लंबित मांगो को उनसे अवगत करवाया। मुख्य मांगो में जोखिम भत्ता, पदोन्नति चैनल, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर हेतू शामिल करने, चीफ फार्मेसी ऑफिसर एवं सीनियर फार्मेसी ऑफिसर के सर्विस रूल बनाने, ड्रग कण्ट्रोल ऑफिसर के पदों पर पदोन्नति कोटा बनाने आदि शामिल थी। महानिदेशक डॉ वीना सिंह ने फार्मेसी ऑफिसर को मज़बूत स्तम्भ मानते हुए सभी मांगो को जायज ठहराया और उन पर विचार करने एवं लागू करने के प्रयास पर सहमति जताई। इस मौके पर बैठक में एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ साथ निदेशक डॉ बंसल, उप निदेशक फार्मेसी दीपक मलिक, उप अधीक्षक , मुनीश आनंद आदि उपस्थित थे।
Comments