कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ मानने वाले ताऊ देवीलाल जी का था मेवात से विशेष लगाव था किसान हितेषी थे

Khoji NCR
2021-09-23 09:05:38

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह सादा खाना,उच्च विचार वाले ताऊ ने अपनी जीवन यात्रा में किए अनेक जनकल्याणकारी कार्य भले ही हरियाणा के निर्माता, त्यागमूर्ति, जननायक ताऊ देवीलाल जी हमारे बीच में

नहीं है। लेकिन उनकी यादें,उनके बताए विचार व दी गई प्रेरणा व किए गए जनकल्याणकारी काम आज भी कार्यकर्ताओं के दिल में अमर है। विशेषकर उनकी सादगी व उच्च विचार और कार्यकर्ताओं से उनका प्यार व लगाव सराहनीय रहा।अपनी परिवार की तरह मेवात को अपना मान कर वे यहां जब भी समय मिलता तभी आ जाते थे। हालांकि उनके चाहने वाले की लिस्ट तो बहुत लंबी थी। लेकिन अपने खास कार्यकर्ताओं को वे कभी नहीं भूलते थे।नगीना के जैन परिवार यानी तत्कालीन कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री राजेंद्र प्रसाद जैन के घर विशेष रुप से आना जाना रहा। मेवातवासी नंबरदार महावीर प्रसाद,पूर्व मैनेजर नेमचंद गोयल,पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर प्यारेलाल व अमित जैन बताते हैं कि उप प्रधानमंत्री जैसे ऊंचे पद पर रहने के बावजूद भी किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी धोती-कुर्ता और सिर पर हरियाणा की सम्मानित पगड़ी बांधकर जब भी नगीना के जैन परिवार के घर आते तो हमेशा बिना बताये ही आ आते।अचानक से उनको अपने बीच पाकर लोगों का हुजूम एकत्रित हो जाता। वे गांव का पारंपरिक व सादा खाना जैसे दलिया,खिचड़ी, कढ़ी-चावल, दही इत्यादि खाते थे।कुछ समय पलंग व सादा खाट पर आराम करने के बाद लोगों से उनके परिवार व इलाके का हाल-चाल जानते व उनके दुख दर्द दूर कर देते। लोग उनकी सादगी के बेहद ज्यादा कायल थे।आखरी बार वो नगीना सन् 1999 में अपने निधन से कुछ समय पहले आए। ताऊ देवीलाल जी के परिवार से 50 साल से भी अधिक समय से जुड़े चहते कार्यकर्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के बेटे व जेजेपी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि ताऊ देवीलाल जी अत्यधिक बीमार होने के बावजूद भी सन् 1996 में मेवात में आई भंयकर बाढ़ में पीड़ितों से हालचाल जानने आए। बुढ़ापा पेंशन योजना, गरीब कन्यादान योजना व किसान कर्जा माफी जैसे उनके अनेक कल्याणकारी कार्य हमेशा इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। मेवात के लोगों में बड़ी खुशी है कि अब 25 सितंबर को दिल्ली-मुंबई हाईवे के नजदीक मेवात के गांव हिलालपुर में जननायक ताऊ देवीलाल की हरियाणा की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जा रही है। इससे नई पीढ़ी उनके किये कामों से वाकिफ हो पाएगी और उनके करिश्माई व्यक्तित्व से प्रेरणा ले पाएगी।लोक लाज से चलता है लोकराज, वाले सिद्धांत पर चलने वाली जेजेपी पार्टी व पार्टी सुप्रीमो पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा मेवात वासियों के लिए दी यह विशेष यादगार सौगात रहेगी। ताऊ देवीलाल जी की 25 सितंबर 1914 से 6 अप्रैल 2001 की जीवन यात्रा लोगों के लिए सुनहरी यादगार बन पाएगी।

Comments


Upcoming News