हथीन / माथुर : पुलिस ने टटलूबाज गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि टटलू गिरोह क
सदस्यों को शायद यह पता नहीं था कि वे जिसे अपना शिकार बनाना चाहते है, वह स्वंय हरियाणा पुलिस में है। ठगों के बार-बार फोन करने के बाद सिपाही ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी और टीम बनाकर मौके पर पहुंचे और दोनों ठगों को मौके से नकली सोने की ईंट सहित दबोच लिया तथा दोनों ठगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना शहर पलवल में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि सिपाही नीरज कुमार के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पास सोने की ईंट है और वह उसे कम दामों में बेचना चाहता है। जिसको नीरज ने पहले तो अनसुना कर दिया, लेकिन ठगों की बार-बार कॉल आने पर इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। उसके बाद जब उक्त ठगों का फोन आया तो उन्होंने नीरज को कंजरपुर रोड पर बुलाया। जिसपर नीरज व उसके साथ अन्य पुलिसकर्मी बताए गए स्थान पर पहुंच गए। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और नीरज को सोने की ईट में से सैंपल देने लगे। इसी दौरान नीरज ने इशारा कर ठगोंं को मौका पर दबोच लिया। पकडे गये ठगोंं की पहचान सलीम पुत्र उसमान तथा लोकेश पुत्र विक्रम निवासी रजपुरा के रूप में हुई है। काबू किये गये की आरोपियों की तलाशी में एक नकली सोने नुमा ईंंट, एक मोबाइल , हथोड़ी, छेनी मिली हैंं। जिन्हें कब्जे में लेकर दोनों ठगों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया। तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments