भारी बरसात के चलते अनाज मंडी के गेट पर भरा पानी

Khoji NCR
2021-09-23 08:59:27

किसानों और आढतियों को करना पड रहा परेशानी का सामना हथीन/माथुर : हथीन अनाज मंडी के गेट के बाहर भरे बरसाती पानी की निकासी के न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। हथीन अनाज

मंडी ऐसोसिएशन के प्रधान ठाकुर मंगल सिंह ने बताया कि हथीन मार्किट कमेटी के अधिकारियों से कई बार इस बारे में कहा जा चुका है, लेकिन अधिकारी हैं कि सुनते ही नहीं। उन्होंने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है, जब भी बरसात होती है तो यहां पर पानी भर जाता है जोकि कई-कई दिनों तक खडा रहता है। बरसाती पानी भर जाने से एक तरफ जहां आढतियों और किसानों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पडता है तो दूसरी तरफ वहीं इस गंदे पानी में मच्छर भी पनप रहे हैं। जिस कारण जलजनित बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हथीन अनाज मंडी के गेट के बाहर पानी न भरे इसके लिए और पानी निकासी के लिए स्थाई समाधान किया जाए, ताकि किसानों और आढतियों को परेशानी का सामना न करना पडे।

Comments


Upcoming News