हथीन/माथुर : मध्यप्रदेश के जिला मंदसौर अंर्तगत थाना शामगढ पुलिस ने गुरूवार को हथीन थाना अंर्तगत गांव छायंसा से धोखाधडी और एक्ससाईज एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश पुलिस के जांच अधिकारी नितिन कुमावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शामगढ में मुकदमा नम्बर 232ए/17 अंडर सैक्शन 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनीयम के तहत दर्ज है। जिसमें उक्त आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इससेे पूर्व भी कई बार दबिश दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में उसके अन्य और कई सहयोगी भी शामिल हैं। उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 22 जुलाई 2017 को एक कंटेनर को पकडा था, जिसमें 56 लाख 29 हजार 200 रूपये कीमत की अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन की जब गहनता से जांच की गई तो उसके चेसिस नम्बर से छेडछाड होना पाया गया था।
Comments