खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। पंचशील आरोग्य पीठ (रजि.) की ओर से दिनांक 26-09-2021, दिन रविवार को निःशुल्क बॉडी चैकअप कैम्प का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर टिपरा (कालका) में किया जाएगा। पीठ के चेयरमैन शमश
र पतंजलि ने बताया है कि यह कैम्प सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगेगा जिसमें आर्युवेदिक डॉक्टरों की टीम द्वारा जर्मनी स्केनर मशीन से 40 से भी ज्यादा टैस्ट किये जायेंगे, जिनमें लीवर, गॉलब्लेडर, किडनी, लंग्स, ब्रेन नर्व, बोन, ब्लड शुगर, एमिनो एसिड, फैटी एसिड, थाइरोइड, एलर्जी, स्किन आदि शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति नाश्ता करके टेस्ट के लिए आ सकता है। कैम्प में अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा फ्री परामर्श दिया जाएगा। शमशेर पतंजलि का कहना है कि इस कैम्प में सभी टैस्ट निःशुल्क होंगे, केवल पंजीकरण शुल्क मात्र रुपये 100 रखा गया है। इस कैम्प में स्थानीय पूर्व सरपंच बलराम पराशर, समाजसेवी घनश्याम दास चौधरी व मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली का विशेष सहयोग रहेगा। शमशेर पतंजलि का सभी स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर निःशुल्क कैम्प का लाभ उठाएं।
Comments