तावडू के गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत किया गया निरीक्षण।

Khoji NCR
2021-09-21 11:44:30

तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव पढैनी व डालावास में खंड संयोजक संदीप शर्मा के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हो रहें कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने गांव पढैनी व डालावास में घर घर जा

कर हर घर पर नल लगाएं गए हैं उनको बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्या भी सुनी और उनको समाधान कराने के लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष रख कर उनका समाधान कराने का आश्वसन दिया। संदीप शर्मा ने बताया की इस योजना का लाभ हर व्यक्ति विशेष को मिले और इस जल संरक्षण में विभाग के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलना हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं। ग्रामीणों से इस योजना के कार्यों में कही कोई कमी तो नहीं रही इस बारे पूछा गया। उन्होंने बताया की तावडू खंड की सभी ग्राम पंचायतें जिनमें जल जीवन मिशन योजना का कार्य हो रहा है उन सभी ग्राम पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रामीणों से उनको पानी से सम्बंधित शिकायत भी सुनी और उन समस्याओं को विभाग के अधिकारियों के समक्ष रख कर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। डालावास के सरपंच संजीदा के पति साहिद ने बताया की जल जीवन मिशन योजना के तहत जो भी कार्य किया गया है वो काफी सराहनीय है। इस योजना के तहत सभी घरों में पानी का कनेक्शन मुफ्त में दिया जाएगा। इस अवसर पर समाज सेवी अनिल, साहिल, इकबाल, परवीन, जगदीश, रामचंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News