तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): शहर के तहसील के पीछे शिकारपुर रोड से पुलिस ने सट्टा खाईवाल करते 1 व्यक्ति को 5620 रूपए सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर
ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए पटौदी चौक पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि जिला पलवल थाना हथीन के गांव मौहतमका निवासी अनीश तहसील के पीछे शिकारपुर रोड पर नंबरों पर सट्टा लगवाकर कमीशन खोरी कर रहा है अगर तुरंत रेड की जाए तो काबू आ सकता है। पुलिस पार्टी ने सूचना पर बताए गए स्थान पर रेड मारी तो 1 व्यक्ति नंबर पर सट्टा लगवा रहा था और आसपास अन्य लोग खड़े थे। जो पुलिस को पार्टी को देखकर भागने में कामयाब रहे और सट्टा लिख रहे व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान जिला पलवल थाना हथीन के गांव मौहतमका निवासी अनीश के रूप में कराई। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पैन्ट की दाहनी जेब से 500 के 8 नोट, 200 रुपये के 6 नोट, 100 रुपये के 3 नोट, 50 रुपये के 2 नोट, 10 रुपये के 2 नोट मिले जो कुल 5620 रुपये प्राप्त हुए। पुलिस ने अनीश के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments