तावडू, 21 सितंबर (दिनेश कुमार): शहर के सोहना रोड पर स्थित बंद पैट्रोल पंप के पीछे से ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे 6 लोगों को 19480 रूपए सहित काबू कर लिया। पुलिस ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के
तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस क्राईम की रोकथाम के लिए पटौदी चौक पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि बल्लभगढ आदेश नगर कलोनी निवासी अजय उर्फ कप्तान, गांव शिकारपुर निवासी सौकत, गांव सूंध निवासी जाहुल, शिकारपुर निवासी वाजीद, वार्ड नंबर 3 निवासी अनील कुमार, शिकारपुर निवासी रसीद सोहना रोड पर बंद इंडियन पट्रोल पंप के पीछे हुड्डा की जमीन सरेआम में बजरीया तास पत्ते रुपये दाव पर लगा कर जुआ खेल रहे हैं, अगर तुरन्त रेड की जाये तो काबु आ सकते हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ने बताए गए स्थान पर रेड की तो 6 व्यक्ति तास पत्तों से रकम दाव पर लगा कर जुआ खेलते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया। उक्त ने अपनी पहचान बल्लभगढ आदेश नगर कलोनी निवासी अजय उर्फ कप्तान, गांव शिकारपुर निवासी सौकत, गांव सूंध निवासी जाहुल, शिकारपुर निवासी वाजीद, वार्ड नंबर 3 निवासी अनील कुमार, शिकारपुर निवासी रसीद के रूप में कराई। पुलिस ने तलाशी ली तो 52 पत्ते ताश, 1 अखबारी कागज व 13780 रूपए बरामद हुए। अजय की दाहिने गोड़े के नीचे से 1200 रूपए, सौकत के दाहिने गोड़े से 900 रूपए, जाहुल के दाहिने गोडे के नीचे से 1000 रूपए, वाजीद के दाहिने गोड़े के नीचे से 800 रुपये, रसीद के दाहिने गोड़े के निचे से 1100 रुपये बरामद हुए। वहीं मौके से 2 बाइक भी बरामद हुई। जो कुल रकम 19480 रूपए हुई। पुलिस ने उक्त के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments