क्षमावाणी पर्व पर मां जिनवाणी को पालकी में विराजमान कर निकाली शोभा यात्रा।

Khoji NCR
2021-09-21 11:33:53

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना व नगीना में दशलक्षण पर्व के संपन्न होने के पश्चात जैन समाज ने धूमधाम से क्षमावाणी पर्व के मेला का आयोजन किया।सुबह शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जि

में संसार के सभी प्राणी मात्र की दुखों की शांति के लिए जिनेंद्र भगवान से प्रार्थना की गई व भगवान का अभिषेक व शांति धारा विश्व के कल्याण की कामना से की गई। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना से बैंड बाजा व ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली। जैन ग्रंथ माँ जिनवाणी को विधिपूर्वक पूर्ण, निष्ठा ,श्रद्धा, व आस्था के साथ पालकी में विराजमान कर मां जिनवाणी की स्तुति गाकर शोभायात्रा निकाली। जैन समाज के द्वारा आयोजित मेला में सर्व समाज के सदस्यों के सम्मिलित होने से जहां आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूती मिली। ये मेला दूरदराज के क्षेत्र की जनता के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम कर और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।सभी जैन बंधुओं माताओं और बहनों ने गत वर्ष में की गई गलतियों के लिए एक दूसरे से हाथ जोड़कर पैर छूकर माफी मांगी। युवाओं ने जमकर पट्टे बाजीकर अपनी पट्टे बाजी के जौहर दिखाकर उपस्थित जनसमूह को दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर कर दिया। बुजुर्गो ने भी पट्टेबाजी में दो दो हाथ आजमाकर सबको रोमांचित कर दिया। युवा मंडल के द्वारा निकाली गई।धार्मिक मार्मिक सामाजिक अर्थपूर्ण झांकियों ने सबको अपनी ओर आकर्षित कर सबका मन मोह लिया। जैन मंदिर से शुरू होकर शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर, झबला मोहल्ला, श्री हनुमान मंगल मंदिर,मुख्य बाजार, सब्जी मंडी,गोहरवाली चौक, श्री दुर्गा मंदिर पथवारी आदि विभिन्न मार्गो व चौराहे से होती हुई श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। सायं पांच बजे विश्व कल्याण व शांति, उन्नति, समृद्धि, अहिंसा परमो धर्म: की भावना व कामना के साथ भगवान जिनेंद्र प्रभु की रत्न जड़ित मंगल कलशों से शांति धारा व जलाभिषेक पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चारणों के की गई तो मंदिर जी का पूरा परिसर जिओऔर जीने दो, अहिंसा परमो धर्म,भगवान महावीर के जयघोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। उपस्थित जनसमूह भक्तिमय रस से ओतप्रोत हो गया।छोटो ने बड़ों से चरण स्पर्श कर गलतियों के लिए क्षमा याचना की बड़ों ने भी उनकी गलतियों को क्षमा कर उनके जीवन की मंगल कामनाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। जैन समाज पुनहाना द्वारा मथुरा से आए हुए विद्वानों पुनीत भैया और निशांत भैया का शॉल उड़ाकर वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रधान महेंद्र जैन, गिरीश जैन,महावीर जैन, प्रदीप जैन,पदम चंद जैन, सुनील जैन,दीपक जैन,राजेंद्र जैन, नितिन जैन, श्याम लाल जैन, डॉ महेश जैन , डॉ अंकित जैन, ज्ञानचंद जैन, पार्थ जैन,आदिश जैन, जैन समाज नगीना के अध्यक्ष सुधीर जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन,कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, महावीर प्रसाद नंबरदार ,जजपा के जिला प्रवक्ता राहुल जैन,राजकमल जैन, सुनील जैन,शुभ जैन,शिक्षाविद जितेन्द्र जैन,राकेश जैन, कपड़ा यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन,बृजमोहन जैन, प्रदीप जैन ,सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, सचिनजैन, अमित जैन मेडिकल स्टोर, किशन जैन, रामनाथ जैन ,अरविंद जैन ,नरेंद्र जैन, मुकेश जैन अनिल जैन मेडिकल स्टोर,पंडित जगन प्रसाद शर्मा ,समाजसेवी नेमचन्द गोयल, पंच नवीन शर्मा,राजेन्द्र जैन,महेश जैन, समाज सेविका राधिका जैन, कमला जैन ,विशाखा जैन, वंदना जैन, आदिश जैन, श्री चंद जैन,शिक्षाविद नीतू जैन,अमित जैन मैनेजर,नरेंद्र जैन,आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News