ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। जिला नूह की चाइल्ड लाइन टीम ने चेतनालय के सौजन्य से दिल्ली अलवर रोड नजदीकि बड़कली चोक के पास झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले प्रवासी लोगो को राशन वितरित किया गया ज
िसमें 10 किलोग्राम आटा, 1लीटर तेल, 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम चीनी, 1 किलोग्राम चना, 1 किलोग्राम चावल, साबुन व बिस्किट राशन के रूप में वितरित किया। चेतनालय चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार ने लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन 1098 चौबीस घण्टे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। चाइल्ड लाइन हर समय बच्चो की सुरक्षा को लेकर मजबूती से उनके साथ खड़ी है। बच्चो से संबंधित कोई भी समस्या आने पर चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते है। चाइल्ड लाइन द्वारा समय समय पर गावों व स्कूलों में जागरूकता प्रोग्राम करते रहते है। चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ने लोगो को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया जिससे महामारी से जल्द ही निपटा जा सकें। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से सदस्य मीनू पिंकी और राहुल मोजूद रहे।
Comments