विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी द्वारा बच्चों को खिलाई गई डीवर्मिंग की दवाई।

Khoji NCR
2021-09-21 10:35:28

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। मानवता की सेवा के प्रत्येक कार्य में सबसे आगे रहने वाली विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी कालका-पिंजौर (रजि०) द्वारा कालका के भिन्न-भिन्न स्थानों पर झुग्गी झोपड़ियों म

ें जाकर बच्चों के लिए बच्चों के पेट के कीड़े मारने वाली दवाई स्वयं खिलाई गई। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष विवेकानंद मानव सेवा सोसायटी द्वारा मानवता की सेवा के भिन्न-भिन्न कार्य जैसे रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, निर्धनों को आर्थिक सहायता एवं रोगियों को दवाई का प्रबंध जैसे अनेक कार्य करती है। इन्हीं कार्यों में एक है सितंबर के महीने में कालका-पिंजौर के झुग्गी झोपड़ियों में जाकर पेट के कीड़े मारने वाली दवाइयों का वितरण करना। सरकारी संस्थाओं द्वारा भी इन्हें दवाई दी जाती है, किंतु पूछने पर पता चला कि बच्चे उन्हें खाना पसंद नहीं करते। अतः सोसायटी के सदस्यों द्वारा बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए उत्तम क्वालिटी की ऑरेंज फ्लेवर्ड की दवाई स्वयं अपने हाथों से बच्चों को खिलाई गई। बच्चों को प्रेरित करने के लिए मिष्ठान का भी प्रबंध किया गया। दवाई वितरण से पूर्व सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ अजय वर्मा द्वारा बच्चों को इसके उपयोग से पूर्व एवं पश्चात की सावधानियों के विषय में भी जागरूक करवाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान नरेंद्र गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी डॉ अजय वर्मा, कैशियर राजकमल शर्मा, उप प्रधान परमजीत शर्मा, मुकेश सोढी, धर्मेंद्र शर्मा एवं सेक्रेटरी और प्रवक्ता आचार्य सुनील दत्त गौतम उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News