चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-चार हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूँँह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग फिरोजपुर झिरका द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की एनसीसी इंच
ार्ज कुसुम मलिक के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को सही पोषण के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें रैली को डॉ पवन यादव व अनीता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इसमें एनसीसी के अस्सी कैडेटों सहित आंगनवाड़ी वर्कर शालू ,सुनीता ,अंजु, रानी, रीना और हैल्परों ने भाग लिया।एनसीसी कैडेट, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर ने सही पोषण देश रोशन ,हरे पत्तेदार सब्जियां खाओ, कुपोषण को दूर भगाओ, अंकुरित अनाज खाओगे ,अच्छी सेहत पाओगे ,दूध ,दही सब थाली में पेप्सी ,कोला नाली में ,स्वच्छ संतुलित आहार, उर्जा दे शरीर को अपार जैसे संबंधित नारे लगाकर जलेबी चौक ,चोपड़ा बाजार,सिंडिकेट बैंक ,बाल्मीकि मोहल्ले से होते हुए समस्त शहर के लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इसी कड़ी में सभी लोगों ने शपथ लेकर भारत देश के किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त व स्वस्थ को और मजबूत करने का प्रण लिया और राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाएंगे। जिसका सही मायने में अर्थ है। पौष्टिक आहार ,साफ पानी, सही प्रथाएं हैं। पोषण अभियान को एक देश व्यापी जन आंदोलन बनाएंगे। हर घर, हर विद्यालय ,हरगांव ,हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई ,बहन और सभी बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से चार हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल आर के यादव ने सभी कैडेट्स और एनसीसी इंचार्ज को ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments