ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। प्रभारी सी0एस0 स्टाफ नूंह सहायक उप-निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में गठित टीम गौ-तस्करी व गौ-हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये पूरी मुस्तैदी से काम क
रही है । प्रधान सिपाही खेम चन्द अपनी टीम के साथ नूंह-सोहना रोड़, पुलिस लाईन नूंह के सामने नाका पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाडी एल0पी0 ट्रक नंबर पीबी-05-डब्लू-6223 में गाडी ट्रक मालिक की मिलीभक्त से अमरदीप पुत्र दलविन्द्र सिंह निवासी होशियारपुर (पंजाब), रुप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) व शमशेर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) गौकसी करने का धंधा करते है । जो पंजाब से गौधन भरकर ला रहे है और गौकसी करने के लिये नूंह से होते हुये राजस्थान जायेंगे । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके गौ-तस्करों के चंगुल से गाडी ट्रक नंबर उपरोक्त में मुंह-पैर को रस्सियों से बांधकर भरे हुये 14 गौधनों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की तथा मौका से 3 गौ-तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमरदीप, रुप सिंह व शमशेर सिंह उपरोक्त के रुप में हुई । पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज करके मौका से बरामद हुये सभी गौधनों व गाडी ट्रक उपरोक्त को कब्जे में लिया । बरामद हुये सभी गौधनों को पुलिस ने सुरक्षित गउशाला में भिजवा दिया है । गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । तीनों आरोपियों को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।
Comments