नई दिल्ली, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को आइपीएल 2021 के अपने 8वें मैच में हार मिली है, लेकिन अंकतालिका में आरसीबी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है, क्योंकि हारने के बावजूद विराट कोहली की टीम इ
समय नंबर तीन पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को आरसीबी के खिलाफ मिली जीत का फायदा हुआ और टीम ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है। केकेआर की टीम अब सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी इस समय 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने अपने 8 में से 6 मैच जीते हैं और टीम के खाते में 12 अंक हैं। इतने ही अंक 8 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी हैं। वहीं, चौथे नंबर पर आइपीएल 2021 की अंकतालिका में इस समय मुंबई इंडियंस है, जिसने अपने 8 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। कोलकाता की टीम को बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद सिर्फ दो अंक ही नहीं मिले, बल्कि बेहतर नेट रन रेट के कारण इस समय इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम 8 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। इतने ही अंक 7 मैचों में राजस्थान रायल्स के खाते में है, लेकिन आरआर का नेट रन रेट उतना अच्छा नहीं है। वहीं, पंजाब किंग्स इस समय सातवें नंबर पर है, जो कि 8 में से 3 मैच जीत सकी है। सबसे आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद है, जो अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में 7 में से एक मैच जीत सकी है और SRH के खाते में महज 2 अंक हैं। इस तरह हर एक मैच के साथ आइपीएल 2021 के प्लेआफ की रेस दिलचस्प होती जा रही है। फिलहाल, सबसे ज्यादा चांस प्लेआफ में पहुंचने के चेन्नई और दिल्ली की टीम के हैं, जो कि 12-12 अंकों के साथ टाप 2 में बनी हुई हैं।
Comments