नई दिल्ली, पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स की टीम आज यानी 21 सितंबर से आइपीएल 2021 के अपने दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रही है। केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब की टीम इस समय अंकतालिका में 7वें नंबर
र है, जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है। ऐसे में जीत की लय पकड़ने के लिए राजस्थान और पंजाब की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये जान लीजिए। पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तय है। सिर्फ एक खिलाड़ी को लेकर माथापच्ची होगी कि क्रिस गेल को मौका दिया जाए या फिर फार्म में चल रहे एडन मार्क्रम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। हालांकि, पंजाब को आइपीएल 2021 के दूसरे भाग से अपना नाम वापस लेने वाले डेविड मलान, झाय रिचर्डसन और रिले मेरडिथ की कमी नहीं खलने वाली, क्योंकि टीम को अच्छी रिप्लेसमेंट मिल गए हैं। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी के रूप में निकोलस पूरन, आदिल रशीद, नैथन एलिस के अलावा मार्क्रम और गेल में से कोई एक खिलाड़ी खेलता नजर आएगा। केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल/एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, आदिल रशीद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नैथन एलिस और मुहम्मद शमी। उधर, राजस्थान रायल्स की टीम को बड़े झटके लगे हैं, क्योंकि उनके पास जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ओपनर के तौर पर एविन लुइस को मौका देगी, जबकि आलराउंडर के तौर लियाम लिविंगस्टोन और गेंदबाजों के तौर क्रिस मौरिस और तबरेज शम्सी को मैदान पर उतारने के लिए तैयार है, क्योंकि ये खिलाड़ी इस समय फार्म में हैं। राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और तबरेज शम्सी।
Comments