नूंह 19 सितम्बर : केंद्रीय पशु पालन,डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा है कि जब हम अपने बच्चों को होस्टल में रखने के लिए अच्छा होस्टल देखते है उन पर पैसा खर्चते है तो हम गाय को ह
ोस्टल में क्यो नही रख सकते उन्होंने कहा कि हर नगर के बाहर गाय का होस्टल बनाये इन होस्टल में खर्चा देकर कोई भी अपनी गाय को रख सकता है व उसका दूध ले सकता है इस से उनको शुद्ध दूध मिलेगा उन्होंने कहा कि इससे गोशाला के लिए दान की जरूरत नही होगी केंद्रीय पशु पालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला रविवार को बिस्सर अकबरपुर तावडू में वार्षिकोत्सव व कामधेनु योग साधना केंद्र के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे इस मोके पर आशीर्वचन श्रद्धेय आचार्य ठाकुर संजीव कृष्ण प्रसिद्ध कथाकार, वृन्दावन, अध्यक्ष विजय देव, आई.ए.एस., मुख्य सचिव,दिल्ली, प्रमुख वक्ता शंकर लाल संरक्षक गोसेवा विभाग एवं अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सान्निध्य , वेद प्रताप वैदिक , प्रसिद्ध लेखक, विचारक एवं पूर्व निदेशक, पी.टी.आई., डॉ.एस.के.मित्तल क्षेत्रीय अध्यक्ष, कर्नाटक राज्य जीवजन्तु कल्याण बोर्ड भी।मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री ने गो पूजन व गोधाम का निरीक्षण भी किया संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, संस्थान मे किए जा रहे कार्यों के बारे मे सभी अतिथियों को जानकारी दी एवं सभी का परिचय करवाते हुए सभी का गोधाम के कार्यक्रम मे आने के लिए धन्यवाद किया केंद्रीय मंत्री रुपाला ने डॉ एस. पी. गुप्ता एवं शशि गुप्ता द्वारा लिखी पुस्तक पंचगव्य अनमोल वरदान का विमोचन किया । ठाकुर संजीव ने कामधेनु आरोग्य संस्थान मे डॉ एस पी गुप्ता एवं शशि गुप्ता जी द्वारा की जा रही गौ माता की सेवा की प्रसंशा की एवं कहा कि गाय माता को बचाने मे इनका अनुभव एवं मार्गदर्शन सभी गौ भक्तों सहायता करता है एवं मैं भगवान से इनकी लम्बी आयु की प्रार्थना करता हूँ कि ये हमेशा ऐसे ही सभी का मार्गदर्शन करते रहे कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती शशि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि सभी अतिथियों ने हमारे कार्यक्रम की गरिमा बढाई उसके लिए कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान की ओर से सभी का धन्यवाद किया । इस अवसर पर संस्थान की सोहना के विधायक संजय सिंह, उपाध्यक्ष उषा गर्ग जी, दिल्ली से, टेकचन्द सैनी, अश्वनी भारद्वाज, अशोक बंसल (सोहना), अनुपम गुप्ता (गुरुग्राम), अनूप गुप्ता, योगेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता सी.ए., महावीर सिंह (हायतपुर), अनिल कुमार (बिस्सर), जसवीर एवं एलेना निश्चल जी, ब्रिजेश कुमार, दीपक जैन, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, गुरुग्राम से डॉ गौतम देव सूध एवं डॉ शैली सूध, दिनेश अग्रवाल, संजय बंसल एवं कौशल्या देवी, सचिन देओल, संदीप कुंडु ग्रेटर नोएडा से, नवीन झा, तावडू से पवन गुप्ता, आदर्श गर्ग, धर्मवीर गर्ग सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Comments