भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक पूर्ण श्रद्धा आस्था, लग्न,व निष्ठा पूर्वक मनाया गया। ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा ------------------- नूह। पर्युषण पर्व के दसवें दिन श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर नग
ना में भगवान वासु पूज्य का मोक्षकल्याणक पूरे विधि विधान मंत्रोच्चारण, व पूर्ण आस्था, निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनाया गया। ये जानकारी सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने देते हुए बताया की प्रात:काल की बेला में मंदिर जी में भगवान जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजन आराधना जलाभिषेक सामूहिक रूप से किया गया। जैन धर्म के 12 वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक पूर्ण आस्था, लगन, निष्ठा, श्रद्धा भाव,के साथ मनाया गया। भगवान वासु पूज्य की विधि विधान,मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजन- प्रक्षाल किया गया। दोपहर को मंदिर जी में माण्डला की विशेष पूजन की गई। अनन्त चौदस धूमधाम से मनाई:-सायं पाँच बजे मंदिर जी मे अनन्त चौदस बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जैन धर्म के अनुयायियों ने आज निर्जला व्रत भी रखा। प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखने की शपथ ली। अनन्त चौदस पर भगवान जिनेन्द्र देव की सामूहिक रुप से स्वर्ण रत्न जड़ित मंगल कलशों से विश्व कल्याण व शांति के लिए शान्ति धारा व जलाभिषेक किया गया तो मंदिर का पूरा परिसर अहिंसा परमो धर्म,व जिओ ओर जीने दो ,भगवान महावीर स्वामी व भगवान वासु पूज्य के जयघोषों से गूंज उठा। सायंकालीन संध्या में भगवान वासुपूज्य की वाद्य यंत्रों की सहायता से आरती व स्तुति मंत्रोच्चारण के साथ की गई। भजन संध्या में संगीतकारों ने अपने वाद यंत्रों की मधुरधुनों से वातावरण को संगीतमय कर दिया, गायक कारों ने अपनी मधुरआवाज से मनभावन धार्मिक व मार्मिक भजन गाकर भक्तजनों को भक्तिरस के सागर में डुबो दिया ओर उपस्थित जनसमूह को नृत्य करने पर विवश कर दिया तथा भक्तजनों ने जमकर नृत्य किया। रात्रि कालीन संध्या में जैन ग्रंथ माँ जिनवाणी का गुणगान किया गया। मथुरा से पधारे पंडित आशीष जी ने शास्त्र प्रवचन करते हुए कहा कि व्यक्ति को एक दूसरे के प्रति कषाय भाव नहीं रखना चाहिए तथा प्रत्येक प्राणी मात्र के प्रति प्रेम भाव व दया भाव रखना चाहिए परमात्मा से लग्न लगाना ही सच्चा सुख का रास्ता हैं। इस अवसर पर जैन समाज नगीना के प्रधान सुधीर जैन, उपाध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, , हरियाणा नम्बरदार एशोसिएशन नगीना के पूर्व अध्यक्ष व जैन समाज के अनमोल रत्न महावीर प्रसाद नंबरदार,जजपा के जिला प्रवक्ता राहुल जैन,राजकमल जैन,सुनील जैन,मुकेश जैन, बृजमोहन जैन, कपड़ा यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल जैन, प्रदीप जैन, अरविंद जैन ,रामनाथ जैन,नरेंद्र जैन,आदिश जैन,किशन जैन,ओम प्रकाश जैन,अनिल जैन मेडिकल स्टोर,जीतू जैन,कमला जैन, रेखा जैन,राधिका जैन,वंदना जैन,आदि उपस्थित रहे।
Comments