युवा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मिनी एवं मैगा मॉक टेस्ट की और बेहतर कर सकते है तैयारी हथीन/माथुर : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सुवि
ा के लिए ग्रेड अप के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन मॉक टेस्ट तथा अन्य सामग्री रोजगार विभाग की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें बैंकिंग, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग तथा रक्षा सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मिनी एवं मैगा मॉक टेस्ट रोजगार विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनके माध्यम से युवा अपनी तैयारी की परख कर सकते हैं तथा बेहतर तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में पचास हजार तथा जिला पलवल के 764 युवा इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान किया है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक युवा अपने निकटतम रोजगार कार्यालय से संपर्क करके अपना नाम पंजीकृत कराने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
Comments