कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यन्त्रों पर दिया जा रहा है अनुदान

Khoji NCR
2021-09-19 10:58:24

फसल अवशेष प्रबन्धन हेतू इन सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेट स्कीम का किसान उठाएं लाभ हथीन/माथुर : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला पलवल के रैड जोन गांव भिडूकी, खाम्बी तथा यैलो जोन में हसनपुर,

कुशक, पिंगोर, रायदासका, सेवली, बासंवा, सौंध, असावटा, छज्जूनगर, किठवाडी, रसूलपुर, अलावलपुर, बढराम, जनोली, खिजूरका, मांदकोल गांव के किसानों को हरियाणा सरकार ने एक मौका और दिया है तथा यैलो जोन गांव कुशक, पिंगोर, रायदासका, सेवली, रसूलपुर, खिजूरका के किसानों का एक भी आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त नहीं हुआ है। वे किसान भी हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम फसल अवशेष प्रबन्धन हेतू इन सीटू क्रोप रेजीडयू मैनेजमेट स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 के दौरान स्कीम मे व्यक्तिगत लाभार्थी किसान को 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सैन्टर की स्थापना हेतू सहकारी समितियां, पंजीकृत किसान, एफपीओज, पीएसीएस के किसानो को अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान पर लाभ उठा सकता है। कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला पलवल के अनुसूचित जाति के इच्छुक किसान भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाईट पर ऑनलाईन रैड एंड यैलो जोन गांवो वाले किसान आगामी 25 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान को कोई भी परेशानी होती है तो वह किसान सहायक कृषि अभियंता पलवल के कार्यालय में आकर व दूरभाष नंबर-9416503276 एवं 8168966118 पर भी संपर्क कर सकता है।

Comments


Upcoming News