खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका की मासिक बैठक प्रधान नरेश धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा के महासचिव सी.एस.राणा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गय
कि कोरोना के कारण जो अर्धवार्षिक सम्मेलन रद्द किया गया था, वह दिनांक 26.09.2021 को करवाया जाएगा तथा सभा का चुनाव अब मार्च 2022 में ही करवाया जाएगा, तब तक पिछली कार्यकारिणी ही काम करती रहेगी। इसके इलावा जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान अनुराग ठाकुर को केन्द्र में खेल तथा सूचना प्रसारण मंत्री बनने पर सभा द्वारा बधाई पत्र दिया गया था, उसके लिए अनुराग ठाकुर का धन्यवाद पत्र सभा को आया तथा '’अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा,’’ दिल्ली द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ उठाए गए प्रवासी हिमाचलियों के बच्चों के हिमाचल में अधिकार सुरक्षित रखने के मुद्दे पर सभा द्वारा समर्थन करने के बारे भी चर्चा की गई। बैठक में ’’हिम-मिलन’’ पर भी विचार-विमर्ष किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब कोरोना बिमारी से निजात मिल जाएगी, तब हिम-मिलन पर चर्चा की जाएगी।
Comments